
सीएम योगी आज गोरखपुर में दाखिल करेंगे नामांकन, अमित शाह समेत बीजेपी के दिग्गज होंगे साथ
गोरखपुर : पहली बार उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ रहे राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। सीएम योगी के नामांकन के दौरान बीजेपी के बड़े नेता उनके साथ रहेंगे।जानकारी के मुताबिक नामांकन के बाद शुक्रवार सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जनसभा को संबोधित करेंगे । कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से सिर्फ प्रत्याशियों व उनके प्रस्तावकों के अलावा प्रशासनिक व पुलिस के अफसरों-कर्मचारियों को प्रवेश दिया जाएगा। कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री योगी गोरखनाथ मंदिर में शिवावतारी गुरु गोरखनाथ की पूजा अर्चना कर ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और ब्रह्मलीन महंत अवद्यनाथ का आशीर्वाद लेंगे ।
नामांकन कार्यक्रम के बाद शाम साढ़े तीन बजे गोरखपुर क्लब में मतदाता जागरूकता सम्मेलन आयोजित होगा। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बताैर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। शाम साढ़े चार बजे निपाल क्लब में प्रबुद्ध् वर्ग सम्मेलन का आयोजन है। इसमें भी मुख्यमंत्री की मौजूदगी रहेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें