
फाइनल में इंग्लैंड को हरा भारत ने जीता अंडर-19 विश्व कप ,भारत पांचवीं बार बना चैंपियन,प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय टीम को दी बधाई
भारत ने अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया और पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया। इससे पहले टीम इंडिया 2000, 2008, 2012 और 2018 में विश्व कप जीत चुकी है। वहीं, 2006, 2016 और 2020 में भारतीय टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड की टीम की शुरुआत खराब रही। इंग्लैंड टीम के छह बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 44.5 ओवर में 189 रन पर ऑलआउट हो गई। फाइनल मैच में इंग्लैण्ड ने भारत के सामने 190 रनो का लक्ष्य रखा। इंग्लैण्ड की ओर शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए जेम्स रयू ने 116 गेंद पर 95 रन बनाये, भारत की ओर से राज बावा ने 5 विकेट लिए । 190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शून्य पर ही पहला झटका लगा। जोशुआ बॉयडेन ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर अंगकृष रघुवंशी को शून्य पर एलेक्स होर्टन के हाथों कैच कराया। इसके बाद उपकप्तान शेख रशीद ने हरनूर सिंह के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी निभाई। हरनूर 21 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद टीम इंडिया को अपने कप्तान यश धुल और उपकप्तान शेख रशीद से उम्मीदें थीं। दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेली थी।
यश धुल भी भारत को अंडर-19 विश्व कप दिलाने वाले कप्तानों की खास लिस्ट में शामिल हो गए। उनसे पहले मोहम्मद कैफ (2000), विराट कोहली (2008), उन्मुक्त चंद (2012) और पृथ्वी शॉ (2018) की कप्तानी में भारत ने विश्व कप जीता था। इसके अलावा रविकांत शुक्ला (2006), ईशान किशन (2016) और प्रियम गर्ग (2020) की कप्तानी में भारतीय टीम फाइनल में हार गई थी।
भारतीय टीम के विश्व विजेता बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। भारत ने पांचवीं बार यह टूर्नामेंट अपने नाम किया है।
Extremely proud of our young cricketers. Congratulations to the Indian team for winning the ICC U19 World Cup. They have shown great fortitude through the tournament. Their stellar performance at the highest level shows that the future of Indian cricket is in safe and able hands.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2022
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें