
एयरटेल में एक अरब डॉलर तक निवेश करेगा गूगल
अमेरिका की दिग्गज कंपनी Google ने दिल्ली स्थित दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के साथ एक बड़ी डील की है। गूगल ने इस साझेदारी में 1 अरब डॉलर तक के निवेश की घोषणा की है। इसमें भारती एयरटेल में 1.28 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 700 मिलियन डॉलर का इक्विटी निवेश और संभावित बहु-वर्षीय वाणिज्यिक समझौतों के लिए 300 मिलियन डॉलर तक का निवेश शामिल है।इस निवेश में गूगल स्वर भारती एयरटेल में INR 734 के प्रति शेयर की कीमत पर $700 मिलियन का इक्विटी निवेश शामिल है। इसमें $300 मिलियन तक की राशि को कमर्शियल एग्रीमेंट्स को लागू करने के लिए किया जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा कि एयरेटल और गूगल इनोवेटिव प्रोडक्ट्स के जरिए भारत के डिजिटल डिविडेंड की ग्रोथ करने की विजन साझा करते हैं. उन्होंने कहा कि अपने भविष्य के लिए तैयार नेटवर्क, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स, आखिरी छोर पर डिस्ट्रीब्यूशन और पेमेंट इकोसिस्टम के साथ, वे गूगल के साथ भारत के डिजिटल इकोसिस्टम को आगे बढ़ाने के लिए करीबी से काम करेंगे.
आपको बता दें कि शेयर बाजार को दी गई सूचना में टेलिकॉम ऑपरेटर एयरटेल ने कहा था कि वह रिफॉर्म पैकेज के तहत विलंबित AGR बकाए और स्पेक्ट्रम चार्ज पर लगाने वाले इंट्रेस्ट को इक्विटी में कंवर्ट नहीं करेगी. कंपनी ने दूरसंचार विभाग (Telecom Department) को भी अपने फैसले के बारे में अवगत करा दिया है. एयरटेल ने कहा, ‘‘हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी ने दूरसंचार विभाग को पुष्टि की है कि वह लंबित स्पेक्ट्रम और एजीआर बकाया पर ब्याज को इक्विटी में बदलने के विकल्प का लाभ नहीं उठाएगी.’’
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें