जनपद इटावा के विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर में प्रासपा अध्यक्ष श्री शिवपाल सिंह यादव ने जन संबोधित किया
इटावा के जसवंतनगर में प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सपा-प्रसपा गठबंधन प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में अब अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार सत्तारूढ़ होने जा रही है। इस सरकार के कार्यकाल में जो भी गुंडा, बदमाश, माफिया व्यापारियों व अल्पसंख्यकों को सताएगा या उन पर जुल्म करेगा उसे नेस्तनाबूत कर दिया जाएगा।
उन्होंने साफ किया कि, नेता जी मुलायम सिंह यादव ने व्यापारी, नौजवान और किसान को देश की रीढ़ बताया है। सपा सरकार में इन तीनों वर्गों को परिश्रय देने के साथ उनकी सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
यादव देर रात यहां श्रीकृष्ण उत्सव महल में सर्व वैश्य एकता मंच की ओर से आयोजित वैश्य सम्मेलन तथा शुक्रवार सुबह अंसारी समाज द्वारा कटरा बुलाकी दास में आयोजित चुनावी प्रचार सभा मे सम्बोधित कर रहे थे।
उनके साथ उनके सुपुत्र आदित्य यादव अंकुर भी मौजूद थे। वैश्य एकता मंच के कार्यक्रम में जहां नगर के वैश्य और व्यापारियों की भीड़ जुटी थी,।
उन्होंने कहा कि, मुझसे सस्ता कोई नेता नही है। मैं हर गांवगली, सड़क ,चौखट से वाकिफ हूँ, मुझे जो भी जहां चाहता अपने सुख दुख में बुलाता और मैं पहुंचता हूँ। जसवंतनगर में मैं बचपन से नेता जी के साथ आना शुरू हुआ था। आज 50 वर्ष में मैं अब उम्रदराज जरूर हो गया, मगर लोगों से मेरा पारिवारिक जुड़ाव एक सदस्य जैसा हो गया।
उन्होंने कहा कि, अखिलेश ने जो घोषणाएं की हैं, वह सरकार बनते ही पहले दिन से पूरी होगीं। 300 यूनिट बिजली ही नही अब नोटिस औऱ एफआईआर भी उपभोक्ताओं के खिलाफ नही होंगीं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें