
ED ने अंडरवर्ल्ड कनेक्शन से जुड़े मामले में NCP नेता नवाब मलिक को किया गिरफ्तार
आठ घंटे की पूछताछ के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक को ई़डी (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है. नवाब मलिक ने ईडी कार्यालय से बाहर आते हुए हाथ ऊपर हिलाते हुए ‘झुकेंगे नहीं’ जैसी मुद्रा में एनसीपी कार्यकर्ताओं को इशारा किया. लेकिन उन्हें ईडी अधिकारियों ने मीडिया से बात करने का मौका नहीं दिया।
मलिक पिछले कुछ महीनों से चर्चा में हैं, जब से उन्होंने एंटी ड्रग्स एजेंसी एनसीबी के मुंबई क्षेत्र के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े के विरुद्ध निजी और सेवा से जुड़े आरोप लगाए थे. मलिक के दामाद समीर खान को गत वर्ष मादक पदार्थ के एक मामले के एक मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था।
आपको बता दें अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था ।ऐसा कहा जा रहा है कि ED को रिमांड मिलने पर नवाब मलिक को मंत्री पद छोड़ना पड़ सकता है। पहले भी नवाब मलिक पर पूर्व मुख्यमंत्री फणनवीस ने गंभीर आरोप लगाए थे ।
नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है। महा अघाड़ी सरकार के नेता केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं।शिवे सेना नेता व राज्य सभा सांसद संजय राउत ने कहा, ‘केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. इसमें राजनीतिक बदले की भावना क्या है, ये सबको मालूम है. महाराष्ट्र में क्या हो रहा है, ये पूरा देश देख रहा है. ये कानून की लड़ाई है और राजनीतिक लड़ाई भी है. दोनों लड़ाई हम लड़ेंगेअब ये मामला महाराष्ट्र की राजनीति में किता भूचाल लाएगी देखना होगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें