
छठे चरण में 57 सीटों पर मतदान जारी, सीएम योगी बोले-80 फीसदी सीटें जीतकर भाजपा बनाएगी रिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश में आज छठे चरण की वोटिंग जारी। अंबेडकरनगर ,कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, बलरामपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, और बलिया की 57 सीटों पर मतदान जारी है।आज दो करोड़ 14 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।छठे चरण की 57 सीटों में 11 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इस चरण में कुल 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता हैं। राज्य की 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में अब तक पांच चरणों में 292 सीटों पर मतदान हो चुका है और आखिरी दो चरणों में क्रमश: तीन मार्च और सात मार्च को 111 सीटों पर मतदान होना बाकी है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह मतदान किया और कहा कि हम 80 फीसदी से अधिक सीटें जीतेंगे और भाजपा रिकॉर्ड बनाएगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का उत्सव आज अपने छठे चरण में प्रवेश कर चुका है. सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि वे अपने वोट के साथ इस उत्सव में जरूर शामिल हों. आपका एक-एक मत, लोकतंत्र की ताकत.’
उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का उत्सव आज अपने छठे चरण में प्रवेश कर चुका है। सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि वे अपने वोट के साथ इस उत्सव में जरूर शामिल हों। आपका एक-एक मत, लोकतंत्र की ताकत!
— Narendra Modi (@narendramodi) March 3, 2022
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें