
भागलपुर में बड़ा हादसा, बम बनाने के दौरान घर में हुए ब्लास्ट से 8 लोगों की मौत
बिहार के भागलपुर में बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ रही है। । बताना चाहते हैं कि यहां एक बिल्डिंग में ब्लास्ट हुआ है। धमाका इतना जोरदार था कि तीन मंजिला इमारत गिर गई। इस हादसे मे में 8 लोगों के मरने की भी खबर सामने आ रही है। जबकि कई लोग घायल बताये जा रहे है।
भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह पता चल रहा है कि परिवार पटाखे बनाने में शामिल था। 2-3 घर क्षतिग्रस्त हो गए है हम मामले की आगे जांच कर रहे हैं ।
घायलों को मायागंज के जेएलएन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। अन्य का इलाज चल रहा है।घटना स्थानीय थाने से 100 मीटर से भी कम दूरी पर जिले के काजवालीचक इलाके में एक अनाथालय के पास हुई। इससे सटे दो से तीन मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए है विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एस एफ एल) की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मौके पर जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस एवं जिला प्रशासन के कई अधिकारी पहुंचे हुए हैं और बचाव एवं राहत का कार्य जारी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें