इटावा के किसान के साथ हुई लूटपाट
इटावा में मालिक को बेहोश कर लुटेरे ट्रैक्टर ट्राॅली लेकर फरार हो गए। ग्वालियर बाईपास पर ट्रैक्टर मालिक बेहोशी की हालत में मिला है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ट्रेक्टर मालिक को अभी होश में नहीं आया है। परिजनों ने भरथना थाने में मामले की तहरीर दी है। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई।
भरथना के नगला हीरामन के रहने वाले प्रदीप कुमार पुत्र रामचंद्र किसान हैं। उनके पास ट्रैक्टर ट्राली भी है। कौशल ने बताया कि शनिवार की सुबह सात बजे प्रदीप के घर पर दो अंजान व्यक्ति आए। उन्होएंने अछल्दा में भाड़ा ले जाने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली बुक की। इसके बाद वो प्रदीप को अपने साथ ले गए। रास्ते में नशीला पदार्थ सुंघाकर उनकी ट्रैक्टर ट्राली लूटकर उन्हें बढ़पुरा क्षेत्र के सुनवारा गांव के पास ग्वालियर बाईपास पर फेंककर भाग गए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें