
एग्जिट पोल के नतीजों से यूपी में लगातार दूसरी बार प्रचंड जीत के साथ कमल खिलने का अनुमान
एक्जिट पोल 2022 के अनुमान के अनुसार, बीजेपी यूपी में जीत दर्ज करने जा रही है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद सामने आए तीन शुरुआती एक्ज़िट पोल के नतीजे मिल गए हैं, जिनमें भारतीय जनता पार्टी भाजपा को 210 से ज़्यादा सीटें मिलती नज़र आ रही है। दो एग्जिट पोल्स में तो भाजपा फिर 300 के पार निकलती दिख रही है।
यूपी में चुनाव से पहले से ही मुख्य मुकाबला सपा-बीजेपी के बीच माना जा रहा था . हालांकि, यह भी कहा जा रहा था कि इस बार प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस कुछ कमाल कर सकती है लेकिन एग्जिट पोल बता रहे है धरातल पर ऐसा कुछ होता दिखाई दे नहीं रहा और भाजपा आसानी से 202 के जादुई आंकड़े को पार करती हुई दिखाई दे रही है। अखिलेश संसदीय चुनाव ही लड़ते आए हैं। इस वक्त वह आजमगढ़ से लोकसभा सांसद भी हैं। 2012 में भी जब वह मुख्यमंत्री बने थे, तो विधानसभा के सदस्य नहीं थे जिसके कारण उन्हें एमएलसी के रूप में सदस्यता लेनी पड़ी थी। भाजपा ने सीएम योगी को विधान सभा का चुनाव लड़ने की घोषणा करवाकर अखिलेश को विधान सभा चुनाव लड़ने पर मज़बूर कर दिया । इस बात में कोई शक नहीं अखिलेश ने ये चुनाव केवल अपने बूते पर लड़ा और अगर उनकी पार्टी अखिलेश के दम पर 100 से 150 का आंकड़ा छूने में कामयाब होती है तो एक प्रकार से ये अखिलेश के लिए किसी जीत से कम नहीं है। इस बार विधानसभा चुनाव में सपा के खिलाफ बयानबाजी कर बीजेपी पहले ही अपना मुख्य प्रतिद्वंद्वी अखिलेश को बता चुकी थी । ऐसे में न सिर्फ पार्टी का बल्कि सहयोगी दलों का भी पूरा दारोमदार अखिलेश यादव के कंधों पर रहा। बीजेपी ने सिर्फ अखिलेश यादव और उनकी पार्टी पर ही निशाना साधा ।
क्यों सत्ता से दूर हुए अखिलेश
मथुरा में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला और मुजफ्फरनगर दंगो के दाग अभी तक अखिलेश के दामन से धुल नहीं पाए है दूसरी सबसे बड़ी गलती समाजवादी पार्टी ने 5 साल से क्षेत्र में लगातार सक्रीय नेताओ के टिकट काट के भाजपा से आये बाहरी प्रत्याशीयों को टिकट दिया जिसके कारण समाजवादी पार्टी को फायदा कम नुक्सान ज्यादा हुआ स्वामी प्रसाद मौर्य की एंट्री को बहुत बड़ा और ज़ोर शोर से दिखाने का भी समाजवादी पार्टी को कोई फायदा होता नहीं दिख रहा कुछ एग्जिट पोल तो दावा कर रहे है स्वामी प्रदास मौर्य अपनी सीट भी बामुश्किल बचाते दिख रहे है ।वर्ष 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा को शानदार सफलता मिली थी। भाजपा ने यहां विधानसभा की 403 में से 312 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें