इटावा 3 विधानसभा सीटों का मतगणना शुरू
इटावा में 3 विधानसभा के 26 प्रत्याशियों की किस्मत का आज फैसला होगा। कड़ी सुरक्षा के बीच नवीन मंडी में मतगणना होगी। तीनों सीटों पर सपा-भाजपा का मुकाबला देखने को मिलेगा। 400 से अधिक सरकारी कर्मी मतगणना हॉल में मौजूद रहेंगे।
आज नवीन मंडी मतगणना स्थल पर तीनों विधानसभा सीटों के लिए 21-21 टेबल लगाई गयी हैं। जिनमे कुल 14 राउंड की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी।जसवंत नगर विधानसभा में 7 प्रत्याशी है। जिससे माना जा रहा है कि सबसे पहले रिजल्ट जसवंतनगर का घोषित होगा। इटावा सदर में 11 प्रत्याशी मैदान में है, लेकिन बूथ कम है इसलिए इसका परिणाम मध्य में आने की उम्मीद है।
वहीं भरथना सुरक्षित सीट पर 8 प्रत्याशी मैदान में हैं। लेकिन बूथ अधिक होने के चलते इस सीट पर परिणाम देर से आने की संभावना जताई जा रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें