
हरदोई में पत्रकार एकता संघ की मीटिंग व होली मिलन समारोह हुआ संपन्न
हरदोई : हरदोई में चांद बेहटा में कार्यालय पर पत्रकार एकता संघ के बैनर तले कार्यक्रम मीटिंग संपन्न हुई जिस का संचालन संजय यादव वह मंडल अध्यक्ष अली खान के गाने किया गया मीटिंग के दौरान लखनऊ मंडल अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने पत्रकारों को मार्गदर्शन करते हुए बताया कि आज पत्रकारिता का स्तर नीचे गिरता जा रहा है। इसके जिम्मेदार कहीं न कहीं हम स्वयं ही हैं। कहा कि जबतक निष्पक्ष निडर पत्रकारिता नहीं होगी तब तक हम इसी तरह से अपने आप को संभाल नहीं पाएंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेश सिंह ठाकुर ने कहा की मुख्यमंत्री की शपथ के बाद ही तत्काल हम लोग मुख्यमंत्री को लेटर लिखेंगे और सरकार को अवगत कराएंगे और मांग करेंगे कि पत्रकारों को वरीयता दी जाए जिस तरह मंत्री विधयकों को टोल टैक्स में छूट दी जाती है पेंसन दी जाती है ठीक उसी प्रकार डीआईओ के यहाँ दर्ज पत्रकारों को वरीयता दी जाए।पत्रकारों पर किये जा रहे अत्याचार बन्द हो,लिखे जा रहे फर्जी मुकदमे वापस हों साथ ही फर्जी मुकदमे लिखाने वाले व लिखने वाले अधिकारीयों पर सख्त कार्यवाही की जाए। पत्रकारों की हत्या करने वालों को सख्त कड़ी आजीवन कारावास सजा दी जाए।साथ ही पत्रकारों का सरकार 20लाख का बीमा व उनके बच्चों को निःषुल्क उच्च शिक्षा दिलाई जाए।इस बारे में सरकार को ध्यान देने की जरूरत है। सरकार द्वारा पत्रकारों के प्रति अधिकारियों को बराबर आदेशित किया जाता है कि पत्रकारों को परेशान न किया जाए लेकिन कुर्सी पर बैठे भृष्ट अधिकारी मानने को तैयार नहीं होते।इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर ब्रजेश सिंह,मण्डल अध्यक्ष कमलेश तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष ख़ालिद खान,मण्डल मंत्री विनोद शुक्ला, मण्डल सचिव चन्द्र बिजय यादव(सीवी सजाद)अरविंद कुशवाहा, राहुल कुमार,रंजीत शर्मा,साधना वर्मा,नीता वर्मा,तकदीर वती,संकेत,श्रीकांत मिश्रा, दीपक रास्तोगी,पवन बाजपेई,रामसागर गुप्ता सहित कई पत्रकार साथी मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें