हाईवे पर ट्रक की टक्कर से ऑटो पलटा
हाईवे पर ट्रक की टक्कर से जसवंतनगर की ओर आ रहा एक ऑटो पलट गया। उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
विवरण के अनुसार 55 वर्षीय भूप सिंह पुत्र मेवाराम निवासी मोहल्ला रामनगर इटावा तथा 45 वर्षीया पूनम देवी पत्नी इंदल सिंह निवासिनी मोहल्ला छपैटी इटावा जो अपने किसी काम से एक ऑटो में सवार होकर इटावा से जसवंतनगर की ओर आ रहे थे। जैसे ही ऑटो डुढ़हा गांव के सामने एक ढाबे के निकट पहुंचा तभी किसी अज्ञात ट्रक के चालक ने ट्रक तेजी व लापरवाही से चलाते हुए ऑटो में टक्कर मार दी और मौका मिलते ही चालक ट्रक समेत फरार हो गया। इस दौरान ऑटो हाईवे पर ही पलट गया उसमें सवार इन दोनों लोगों को गंभीर चोट आईं तथा चालक मामूली रूप से घायल हुआ है। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस के ई एम टी अरजेश कुमार व चालक विपिन कुमार ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उपचार जारी है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें