जसवंतनगर में उच्च शिक्षा एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री का आगमन
उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री का यहां नगर में जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान स्थानीय भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने यहां क्षेत्र में महिला डिग्री कॉलेज व छात्रावास खोले जाने की मांग रखी जिस पर उन्होंने कहा कि वे इस पर विचार करेंगे।
श्री उपाध्याय जैसे ही यहां हाईवे चौराहे पर पहुंचे ढोल नगाड़े बजना शुरू हो गए। भाजपा के मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ राजबहादुर सिंह यादव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विवेक शाक्य गुड्डू इत्यादि की अगुवाई में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। स्थानीय भाजपा नेताओं ने क्षेत्र में एक महिला डिग्री कॉलेज व छात्रावास खोले जाने की मांग रखी तो उन्होंने कहा कि वे इस पर विचार करेंगे और कार्यकर्ताओं का सम्मान रखा जाएगा।
यहां हाईवे चौराहे पर लगे छोटे से टेंट में कार्यकर्ताओं को परिचय एवं स्वागत के दौरान दिक्कत रहीं। ग्रामीण क्षेत्र के कुछ कार्यकर्ता अपनी बात कहना चाह रहे थे वह भी नहीं कह सके। हालांकि स्थानीय भाजपा नेताओं का कहना था कि फिलहाल मंत्री जी के स्वागत सत्कार का कार्यक्रम था उन्हें फूल मालाएं पहनाकर मुंह मीठा कराया तथा प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें