इटावा के जसवंतनगर में लोक अदालत का प्रचार
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर 14 मई 2022 को इटावा में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के द्वारा भेजे गए प्रचार वाहन से प्रचार प्रसार किया गया।
मॉडल तहसील जसवंतनगर पहुंचे प्रचार वाहन को नायब तहसीलदार अवनीश कुमार ने क्षेत्र में रवाना किया। इस दौरान पेशकार अनुराधा कनौजिया व वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र गुप्ता आदि मौजूद थे। उक्त वाहन पहले खंड विकास कार्यालय पहुंचा उसके बाद क्षेत्र पंचायत कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कैस्त, कोठी कैस्त, कुरसेना, भावलपुर, सिसहाट गांव में लोक अदालत की जानकारी दी गई। इस प्रचार वाहन को जनपद न्यायाधीश विनय कुमार द्विवेदी एवं विधिक प्राधिकरण के सचिव जसवीर सिंह यादव ने इटावा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
प्रचार वाहन के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्राविधिक स्वयं सेवक लालमन बाथम ने बताया कि पीओपी लोक अदालत के माध्यम से आपसी झगड़े घरेलू हिंसा जैसे तमाम मामले सुलह समझौते के माध्यम से खत्म किए जाते हैं।
इसका फैसला भी अंतिम व सर्वमान्य होता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें