इटावा में जसवंतनगर थाना पुलिस और एसओजी टीम ने 4 अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार किये हैंं एसपी कपिल देव सिंह ने बताया कि गुरुवार रात जसवंत नगर थानाक्षेत्र में सिरहौल पुल वाले बम्बा के पास चेकिंग की जा रही थी। पुलिस टीम को कचौरा नहर की तरफ से दो बाइक पर तीन युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने रोका तो चारों बाइक छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने घेराबन्दी करके चारों आरोपियों को पकड़ लिया। युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से 2 तमंचा 315 बोर और 2 जिंदा कारतूस मिले।
आरोपियों की पहचान पंकज कश्यप पुत्र रामदास निवासी मोहन की मडैया थाना जसवंतनगर, धीरज राजपूत पुत्र महेन्द्र सिंह राजपूत निवासी अण्डावली थाना बलरई, सुखपाल सिंह पुत्र शिवराम सिंह निवासी तमेरा थाना जसवंतनगर और भरतलाल पुत्र आदिराम निवासी आसफबाद थाना फिरोजाबाद के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो रेकी कर बाइक चोरी करते हैं। वाहनों को सिरहाल बम्बा मजार के पास झाडियों में छिपा देते हैं। इसके बाद नम्बर प्लेट बदलकर बेच देते हैं।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने झाडियों से 6 बाइक बरामद की। पुलिस ने मौके से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। जबकि राहुल पुत्र सुखराम निवासी नई गढ़ी थाना नगला खंगर फिरोजाबाद अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। आरोपियों की गिरफ्तारी इंस्पेक्टर जसवंतनगर रण बहादुर सिंह, उप निरीक्षक कपिल चौधरी, नागेंद्र सिंह और एसओजी प्रभारी रमेश सिंह ने अपनी टीम के साथ की है।
इटावा संवाददाता प्राइम न्यूज़ 24
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
जवाब जरूर दे
आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?