♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

इटावा में विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने की छापेमारी:

जसवंतनगर क्षेत्र में बिजली विभाग का अब तक का सबसे बड़ा छापा ग्राम मदनपुरा मे पडा जिसमे बिजिलेंस पुलिस तथा राजस्व विभाग को लगभग एक सैकडा लोग शामिल रहे छापे के दौरान पता चला कि विद्युत वितरण की समानांतर व्यवस्था बाकायदा खिंची हुई थी विद्युत लाइनें तथा लगे हुए थे ट्रांसफॉर्मर अवैध रूप से रखे गए जिनसे निजी नलकूप चल रहे थ्े लगभग 10 ट्रांसफार्मर एक ही गांव से बरामद हुये चैकिंग के दौरान आपस मे एक दूसरे की नोकझोक इतनी वढी कि गोली चल गई जिसमे एक युवक घायल हो गया जिसे सैफई पीजीआई भेजा गया है जैसे ही गोलियां चलने की आवाज चेकिंग कर रही टीम ने सुनी वह वहां से भाग खड़े हुए

बतांते है कि ग्राम मदनपुरा के भाजपा नेता बबलू यादव ने तहसील दिवस मे शिकायत की थी कि गांव मे लगभग 18 लोग बिना कनेक्शन के नलकूप चला रहे है जिसकी बिजिलेंस ने जांच कि तो उन्होने शिकायत को सही पाया और रविवार की सुबह अधीक्षण अभियंता संदीप अग्रवाल के नेतृत्व मे अन्य विभागीय अधिकारियों सहित विजिलेंस टीम ने गांव मदनपुर पहुॅचे तो गांव में निजी नलकूपों पर विद्युत लाइन बनी थी और ट्रांसफार्मर रखकर खेतों की सिंचाई बदस्तूर की जा रही थी। किसानों के निजी नलकूपों पर डबल पोल लगाकर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा रखे थे। जानकारी के अनुसार टीम की छापेमारी में नलकूप स्वामी नहीं मिले कुछ मिले भी तो कनेक्शन संबंधी अभिलेख नहीं दिखा पाए। वे सभी विद्युत लाइन खींच कर 11 केवी की लाइन से जोड़कर खेतों की सिंचाई बाकायदा करते थे। पता चला है कि इन लोगों ने भी निजी नलकूप कनेक्शन के लिए न तो एस्टीमेट बनवाया और न रुपये जमा किए थे। अवैध तरीके से विद्युत लाइन बनवा कर नलकूप चला रहे थे। विद्युत लाइन व ट्रांसफार्मर जब्त कर उपकेंद्र पर रखवा दिए गए। बताया गया है।  हालांकि छापेमारी के दौरान कुछ लोगों ने विभाग के कर्मचारियों पर प्रतिमाह रिश्वतखोरी दिए जाने की बात भी सामने आई थी। इस छापेमारी मे इटावा अधिशासी अभियंता एसके मिश्रा, सैंफई एके माथुर, राहुल बाबू कटियार, एसडीओ एके सिंह सहित विजिलेंस कन्नौज, फरुखाबाद, कानपुर, जालौन, उरई, औरया टीम और स्थानीय पुलिस प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह, एसएसआई रमाकांत , के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहे।

    इटावा संवाददाता प्राइम न्यूज़ 24

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

  • 20% (42%, 5 Votes)
  • 50% (25%, 3 Votes)
  • 70% (17%, 2 Votes)
  • 100% (17%, 2 Votes)

Total Voters: 12

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000