
इटावा: विषैला पानी पीने से जसवंतनगर में 18 भेड़ बकरियों की मौत
कीटनाशक युक्त विषैला पदार्थ पीने से हुई मौत
मामला खेड़ा धौलपुर गांव के निकट का है, जब कुछ पशुपालक अपनी भेड़ बकरियों को खेतों की ओर चराने ले गए थे। बताते हैं कि एक किसान ने अपने खेत में कीटनाशक का प्रयोग करने के लिए दवाई रखी थी, अनजाने में पशुपालक उसी ओर अपनी भेड़ बकरियों को लेकर पहुंच गए, जहां भेड़ बकरियों ने वही कीटनाशक युक्त विषैला पानी पी लिया। देखते ही देखते कुछ भेड़ बकरियों की हालत बिगड़ने लगी।
सूचना पर पहुंची पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने फौरन उपचार जारी कर दिया, लेकिन तब तक डेढ़ दर्जन भेड़ बकरियों की मौत हो चुकी थी। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार गुप्ता के निर्देशन में पशु चिकित्सा कर्मी रविंद्र सिंह, रामेंद्र सिंह व विमल कुमार उपचार कर रहे थे।करीब दो लाख रुपए का नुकसान बताया गया है। सूचना पर पहुंचे जौनई पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई अतिवीर सिंह चौहान ने भी घटना की जानकारी हासिल की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें