♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

लायन सफारी में मादा तेंदुए को पकड़ने के लिए बिछाए जाल में नर तेंदुआ फंसा

इटावा सफारी पार्क में मादा तेंदुए को पकड़ने के लिए बिछाए जाल में नर तेंदुआ फंस गया। मंगलवार देर रात खाने की तलाश में आया नर तेंदुआ पिंजरे में कैद बंद हो गया। मामले का वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, सफारी पार्क में मादा तेंदुए की वजह से दहशत का माहौल है। तेंदुए के चहलकदमी से सफारी अधिकारी, कर्मचारियों की नींद हराम हो रखी है

10 नाईट विजन कैमरे लगाए गए थे
यह हिंसक तेंदुआ बफर जोन यानी सफारी के बाहरी क्षेत्र में घूम रहा था जिसको पकड़ने के लिए सफारी में 10 नाईट विजन कैमरे उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगाए गए थे. वहीं 5 बड़े पिंजड़े जिसमें बकरी को बांधकर रखा जाता था भी लगाए गए थे. आखिर कल रात पिंजड़े में चारा के रूप में बंधी बकरी को देखकर वह उसके अंदर चला गया और कैद हो गया. सीसीटीवी में यह घटना एक बजकर 13 मिनट पर कैद हो गई. पकड़े गए नर तेंदुआ की उम्र चार से पांच साल के बीच है.

इटावा संवाददाता प्राइम न्यूज़ 24 टूट

बाउंड्री नीची है इसलिए तेंदुए आ जाते हैं
डिप्टी डायरेक्टर अरुण कुमार सिंह ने बताया सफारी की यह इनकी नेचुरल आदत है। यहां आना जाना बना हुआ है, बाकी यहां बाउंड्री नीची है इसलिए आ जाते है। कभी ऐसा कोई नुकसान नही करते। सफारी के अंदर जो तेंदुआ पहले घुस गया था वह हम लोगों के प्रयास यहां से भाग गया था। जिस जगह से आने की संभावना थी उस जगह की बाउंड्री ऊंची करवा दी थी। यह इलाका ऐसा पहले यहां बहुत तेंदुए हुआ करते थे अभी इनकी संख्या अधिक है।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

  • 20% (42%, 5 Votes)
  • 50% (25%, 3 Votes)
  • 70% (17%, 2 Votes)
  • 100% (17%, 2 Votes)

Total Voters: 12

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000