
ED के समक्ष राहुल गांधी की पेशी दौरान ताकत दिखाएगी कांग्रेस, पार्टी मुख्यालय से ED दफ्तर तक निकाली जाएगी रैली
नई दिल्ली: कांग्रेस 13 जून को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष राहुल गांधी की पेशी के दौरान बड़े स्तर पर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है और इसी क्रम में पार्टी के सांसदों को दिल्ली बुलाया गया है । सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने बृहस्पतिवार को पार्टी महासचिवों, प्रभारियों और प्रदेश कांग्रेस समितियों के अध्यक्षों की डिजिटल बैठक भी बुलाई है जिसमें राहुल गांधी और सोनिया गांधी की ईडी के समक्ष पेशी के संदर्भ में चर्चा हो सकती है।
कांग्रेस सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘बृहस्पतिवार शाम पार्टी महासचिवों, प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों की ऑनलाइन बैठक बुलाई गई है जिसमें ईडी से जुड़े मामले और संगठन से जुड़े कुछ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है.’’सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस ने अपने सांसदों से भी कहा है कि वे 13 जून की सुबह दिल्ली में मौजूद रहें। सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी की ईडी के समक्ष पेशी पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के मौजूद रहने की संभावना है ।ईडी ने ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े कथित धनशोधन मामले में सोनिया गांधी को आठ जून को पेश होने के लिए नोटिस दिया था, हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष ने पेश होने के लिए और समय मांगा है, क्योंकि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं तथा अब तक स्वस्थ नहीं हुई हैं।
समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार ईडी द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस मुख्यालय के बाहर दिनभर धरना देने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं ने ईडी की कार्रवाई पर नाराजगी जताई और प्रवर्तन एजेंसी के साथ ही सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए। कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा ने कहा, ‘सोनिया गांधी देश को बचाने की बात कर रही हैं, लेकिन मोदी जी कह रहे हैं कि ईडी आपको बुला रही है। सरकार पूरी तरह से ईडी का दुरुपयोग कर रही है।’
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें