
अमरिया थाना परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया है।
पीलीभीत अमरिया थाना परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया है। जिसमें जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जनता की शिकायतों को गंभीरता पूर्व सुना गया है। और फरियादियों की समस्या का निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।
थाना परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया है। जिसमें चार लोग अपनी जन समस्या लेकर पहुंचे हैं जिलाधिकारी पुलकित खरे पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने समस्या को सुना और निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर समाधान कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। 2 शिकायतों का अधिकारियों ने मौके पर ही निस्तारण किया गया है। जमीन से जुड़ी समस्या के लिए लेखपाल और कानूनगो और पुलिस की टीम बनाकर गांव भेज का निस्तारण करने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं। एसपी ने थाना प्रभारी को शिकायतकर्ताओं के रजिस्टर में मोबाइल नंबर सहित समस्या को अंकित करने के भी निर्देश दिए हैं। इस मौके पर एसडीएम आशुतोष गुप्ता विकास खंड अधिकारी नेमचंद थाना प्रभारी केके वर्मा सहित तमाम अधिकारी गण मौजूद रहे हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें