
पाल माथुगामडा सरपंच पति की गुंडागर्दी निर्माण में घटिया पत्थर का किया जा रहा इस्तेमाल
डूंगरपुर,राजथान : ग्राम पंचायत पाल माथुगामडा सरपंच पति की गुंडागर्दी और मनमर्जी एनीकट निर्माण में शॉप स्टोन पत्थर का इस्तेमाल किया जा रहा है इसी को लेकर चलते हुए गांव के ही वार्ड नंबर 10 के राजेंद्र सन ऑफ कचरा कटारा ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया । ज्ञापन में बताया कि एनीकट निर्माण में घटिया सामग्री को लेकर राजेंद्र ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया उसमें साफ नजर आ रहा है कि एनीकट निर्माण में सारा सॉपस्टोन का पत्थर इस्तेमाल किया जा रहा है इसी को लेकर उसी वार्ड में राजेंद्र कटारा ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया था जिसको देखते हुए सरपंच पति एनीकट निर्माण मौके पर पहुंच कर राजेंद्र के पिता कचरा कटारा को जान से मारने की धमकी दी बोला कि तेरे बच्चे लड़के को समझा देना नहीं तो इसके हाथ पैर काट के फिकवा दूंगा पता भी नहीं चलेगा उसी बात को लेकर राजेंद्र के पिता उसकी मां और स्वयं बेटा राजेंद्र पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने कार्यालय पहुंचा और न्याय की गुहार की मांग की और अपने पुत्र के लिए सुरक्षा मुहैया करवाने की बात कही ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें