
राहुल से आज लगातार दूसरे दिन भी होगी ED की पूछताछ,राहुल गांधी के जवाबों से संतुष्ट नहीं ED
नई दिल्ली : नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय मंगलवार को लगातार दूसरे दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ करेगा। जांच एजेंसी ने सोमवार को राहुल गांधी से करीब 9 घंटे पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान एजेंसी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं दिखी। उनसे कुछ पेपर्स भी मांगे गए हैं। राहुल कई बार एजेंसी के सवाल का जवाब देने से बचते नजर आए। इसके चलते उन्हें मंगलवार को दोबारा बुलाया गया है।मंगलवार को राहुल से पूछताछ सुबह 11 बजे शुरू होगी। ईडी की इस पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस ने सोमवार को दिल्ली में ‘सत्याग्रह’ मार्च निकाला और देश भर में विरोध-प्रदर्शन आयोजित किए। आपको बता देंपहले चरण में कांग्रेस सांसद से करीब तीन घंटे पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि धनशोधन रोकथाम कानून की धारा 50 के तहत राहुल ने बयान लिखकर दर्ज कराया। सहायक निदेशक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में ईडी की टीम ने राहुल से यंग इंडियन के गठन, कंपनी में उनकी भूमिका, नेशनल हेराल्ड के संचालन, एसोसिएटेड जर्नल्स लि. को कांग्रेस द्वारा दिए कर्ज और समाचार पत्र संस्थान के अंदर पैसे के लेन-देन से जुड़े कई सवाल पूछे। यंग इंडियन, नेशनल हेराल्ड अखबार प्रकाशित करने वाली एसोसिएट जर्नल्स की मालिक है। ।सोनिया-राहुल के यंग इंडियन में 38-38 फीसदी शेयर हैं। अन्य शेयर धारकों में गांधी परिवार के करीबी सुमन दुबे व सैम पित्रोदा शामिल हैं।
दोपहर 2.10 बजे राहुल को भोजन के लिए जाने की अनुमति दी गई। ईडी ने 3.30 बजे उन्हें फिर बुलाया, रात 11ः10 बजे तक पूछताछ हुई। पार्टी प्रवक्ता और सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पूर्व गृह मंत्री, पी.चिदंबरम के साथ पुलिस की धक्कामुक्की हुई, चश्मा जमीन पर फेंका, उनकी बायीं पसलियों में हेयरलाइन फ्रैक्चर है। सांसद प्रमोद तिवारी को सड़क पर फेंका गया। सिर में चोट और पसली में फ्रैक्चर है। क्या यह प्रजातंत्र है? कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय से ED ऑफिस तक का रास्ता सील कर दिया था। ED दफ्तर के पास थ्री-लेयर सुरक्षा घेरा है। पहले घेरे के पास ही पुलिस ने कांग्रेस का मार्च रोक लिया था। यहां कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। इससे पहले सोमवार सुबह राहुल गांधी से जांच के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय से हिरासत में ले लिया था।
क्या है नेशनल हेराल्ड मामला?
नेशनल हेराल्ड की 800 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी जिसकी मार्केट वैल्यू आज की तारीख में करीब 2000 करोड़ रुपये है। इस प्रॉपर्टी को यंग इंडियन नाम की कंपनी को ट्रांसफर करने के आरोपों का मामला ED की जांच के दायरे में है। यंग इंडियन में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की हिस्सेदारी 38-38% है। नेशनल हेराल्ड 800 करोड़ रुपए की कंपनी है जिसकी आज मार्केट वैल्यू 2000 करोड़ रुपए है। नेशनल हेराल्ड पर 90 करोड़ का कर्ज चढ़ गया था। इस कर्ज को कांग्रेस पार्टी ने चुकाया। AICC ने जो 90 करोड़ कर्ज दिया वो नेशनल हेराल्ड से वसूल नहीं पायी। यंग इंडियन नाम की कंपनी ने 90 करोड़ का कर्ज 50 लाख में खऱीद लिया। यंग इंडियन इस तरह से नेशनल हेराल्ड की 90 करोड़ की मालिक तो बन ही गई। साथ में 800 करोड़ जिसकी मार्केट वैल्यू आज करीब 2000 करोड़ है, उसकी भी मालिक बन गई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें