
भारत VS साउथ अफ्रीका तीसरा टी-20: 7 साल बाद घर में सीरीज हार सकती है टीम इंडिया
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज शाम 7 बजे से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। पहले दो मैचों में टीम इंडिया को करारी हार झेलनी पड़ी है। अगर आज टीम इंडिया मैच हारती है तो उन्हें सीरीज भी गंवानी पड़ेगी। इससे पहले भारत में साउथ अफ्रीका ने 2015 में वनडे और टी-20 सीरीज अपने नाम की थी। उस समय महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के कप्तान थे। उसके बाद साउथ अफ्रीका कोई भी सीरीज भारत में नहीं जीत पाया है। ऐसे में आज का मैच ऋषभ पंत की टीम के लिए काफी अहम होने वाला है। इस मैच में हार के साथ ही टीम इंडिया टी-20 सीरीज गंवा देगी। अब भारत को सीरीज जीतने के लिए लगातार तीनों मैच में जीत दर्ज करनी होगी। कप्तान ऋषभ पंत की टीम इंडिया में धुरंधरों की भरमार है और यह टीम वापसी करने का माद्दा रखती है। ऐसे में तीसरा टी-20 बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। विशाखापट्टनम के मैदान पर अब तक केवल दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। दोनों ही मैच लो-स्कोरिंग थे। भारत ने 2016 में श्रीलंका को 82 रनों पर ढेर कर दिया था और फिर 14 ओवरों के भीतर टारगेट चेज कर लिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में भारत को 126/7 के स्कोर पर रोक दिया था और तीन विकेट से विजयी परचम फहराया। ऐसे में यहां एक बार फिर गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिल सकता है। पिच से स्पिनर्स और तेज गेंदबाज दोनों को ही मदद मिल सकती है। वहीं, मौसम की बात करें तो मैच के दौरान हल्के बादल छाए रहने की संभवना है। तापमाल 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।उमस 80 से 85 प्रतिशत के बीच रह सकती है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें