
जिला इटावा के जसवंतनगर में 3 शातिर चोर पकड़े गए
इटावा —जसवंतनगर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन शातिर चोर पकड़े ।उनके पास से चोरी का सामान और तमंचा बरामद हुआ। पूछताछ में चोरों ने एक कोल्ड स्टोरेज पर हुई चोरी की घटना को कबूल किया है।
प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह के अनुसार, उप निरीक्षक सोमवीर सिंह टीम के साथ जमुना बाग गांव के पास हाइवे पर चेकिंग कर रहे थे। इस एक गाड़ी आते दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो चालक ने गाड़ी की स्पीड तेज कर दी। पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी को गाड़ी में सवार तीन लोगों को दबोच लिया।प्रभारी निरीक्षण रण बहादुर सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि उन्होंने थाना क्षेत्र ग्राम झबरापुरा में स्थित कोल्ड स्टोर से चोरी की थी। 12 जून को कोल्ड स्टोरेज के मैनेजर जितेंद्र कुमार निवासी ग्राम झिंगुपुर सैंफई ने चोरी का रिपोर्ट दर्ज कराया था।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें