
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में PM मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
देश के राज्यों में एक तरफ अग्निपथ योजना काे लेकर मोदी सरकार के खिलाफ जगह -जगह विरोध व नारेबाजी हो रही है। तो वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से हिमाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे , यहां उन्होंने रोड शाे किया जो हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के मुख्यालय से शुरू होकर केसीसीबी चौक पर समाप्त हुआ।
रोड शाे के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने पुष्प वर्षा कर पीएम मोदी का स्वागत किया। रोड शो के दौरान सड़क किनारे खड़े हुए सैकड़ों लोग पीएम पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाते रहे। पीएम भी अपनी गाड़ी से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते रहे। थोड़ी देर के लिए यहां का वातावरण गुलाब की खुशबू से महक गया। रोड शो में करीब 25 हजार भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
आपको बता दें कि, पीएम मोदी आज हिमाचल के धर्मशाला पहुंचे इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र का CM जयराम ठाकुर ने हिमाचली टोपी व मफलर भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर भी मौजूद रहे। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में आज PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मुख्य सचिवों के सम्मेलन में ‘आजादी का अमृत महोत्सव-2047 का रोडमैप’ पर विशेष सत्र होगा, जिसमें सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के अलावा केंद्र सरकार, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों और विषयगत क्षेत्र के विशेषज्ञों का प्रतिनिधित्व करने वाले 200 से अधिक लोग भाग लेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें