
शिवपाल का ‘अग्निपथ योजना’ पर तंज
शिवपाल यादव बीते शनिवार की देर शाम इटावा पहुंचे। यहां वह अपनी विधानसभा जसवंतनगर में एक शादी समारोह में शामिल हुए। यहां मीडिया से बातचीत में शिवपाल ने ‘अग्निपथ योजना’ को गलत बताते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

प्रसपा प्रमुख शिवपाल ने कहा, ‘युवा नौकरी के लिए वैसे भी परेशान हैं। अब 4 साल की नौकरी से उनका जीवन तो कट नहीं सकता है। मिलिट्री में जवानों को जितने साल की नौकरी मिलती है, वो मिलने चाहिए। 4 साल की नौकरी मिलने के बाद अगर छूट जाती है तो उनके जीवन के साथ खिलवाड़ है।शिवपाल ने कहा, युवाओं के आक्रोश को देखते हुए अगर सरकार बात करेगी तो हम लोग बिल्कुल बात करेंगे। युवाओं के पक्ष में अपनी राय देंगे। अभी तो मेरे यही कहना है कि सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें