
शिवपाल सिंह यादव सड़क पर उतरेंगे बिजली विभाग के खिलाफ
इटावा में बिजली कटौती को लेकर प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने नाराज हैं। मंगलवार को उन्होंने कहा कि वह बिजली विभाग के अधिकारियों की सम्पत्ति की जांच करवाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलेंगे। एक बार शिकायत कर चुके है फिर मिलकर शिकायत करेंगे। जनता चाहेगी तो इस मुद्दे को लेकर हम सड़क पर भी उतरेंगे।शिवपाल ने कहा, ‘मैं खुद भी ऊर्जा मंत्री रहा हूं। प्रदेश में पहले इतनी किल्लत नहीं थी, लेकिन अब भ्रष्टाचार के कारण बिजली एक बड़ी समस्या बन गई है। कॉलेजों में परीक्षाएं चल रही हैं और किसान भी बिजली न मिलने से परेशान है बिजली विभाग के अधिकारियों की शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी।
बिजली चेकिंग के नाम पर हो रही वसूली
क्षेत्र में बार-बार बिजली कैंप लगाकर लोगों को कनेक्शन देने के लिए कहा गया, लेकिन इसके बावजूद अधिकारियों ने कुछ नहीं किया। अब बिजली चेकिंग के नाम पर आम जनता से 10 से 15 हजार रुपए तक अवैध रूप से वसूल किए जा रहे हैं। आम जनता अगर चाहेगी तो निश्चित रूप से बिजली विभाग के भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क पर उतर कर अब आंदोलन करना पड़ेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें