
जसवंतनगर में बाइक सवार बदमाशों ने किया युवक पर हमला:घायल युवक की अस्पताल मे हुई मौत
घटना बुधवार देर शाम की है। सैफई रोड पर ग्राम पाठकपुरा मोड़ के समीप एक नलकूल के सामने दो बाइक सवार बदमाशों ने 20 वर्षीय बाइक सवार पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक की पहचान मैनपुरी जनपद के करहल थाना के रानीपुर निवासी 20 वर्षीय प्रशांत कुमार के रूप में हुई। मृतक के चाचा सूरजपाल ने हत्या की आशंका जताई थी। गुरुवार को पीड़ित चाचा की तहरीर पर रेनू यादव, आशीष यादव व राहुल वाल्मीकि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कियाग या है।
मृतक के चाचा का कहना है कि ये लोग उनके भतीजे प्रशांत उर्फ कल्लू को बीती शाम करीब 6 बजे घर से मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गए थे। पड़रपुरा गांव के नजदीक भतीजे से मारपीट की और नीचे उतारकर फेंक दिया। जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई। पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें