
इटावा में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत
इटावा- जसवंतनगर हाइवे पर रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार की टक्कर से डिवाइडर पार कर रहे बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गयी। घटना भोले बाबा के चल रहे समागम स्थल के नजदीक ही घटी कार का चालक और समागम का सेवादार घायल हुए हैं।
यह घटना जसवंतनगर कस्बे से 4 किलोमीटर दूर डुढहा गांव के पास हाइवे पर स्थित एक आश्रम के सामने डिवाइडर को क्रॉस करते समय पिता पुत्र के साथ दोपदर 2 बजे के आसपास घटी। दोनों पिता पुत्र यहां चल रहे नारायण हरि समागम में प्रवचन सुनकर आ रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डुढ़हा गांव के निवासी गोपाल सिंह (उम्र28 वर्ष)पुत्र मानसिंह औऱ गोपाल का बेटा रिषु(उम्र 5 वर्ष) बाइक द्वारा प्रवचनों से आकर गाड़ी धीमी कर डिवाइडर पार कर रहे थे, तभी आगरा की तरफ से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार द्वारा उनको टक्कर मारी गयी ,जिससे दोनों घायल हुए, साथ ही वहां नारायण हरि समागम कार्यक्रम की सेवादारी कर रहा मुकेश पुत्र कालीचरण निवासी ग्राम नवाटेढ़ा, जनपद मैनपुरी भी घायल हो गया। बाद में मौके पर 5 वर्षीय रिषु की मौत हो गयी। घायल गोपाल सिंह को गम्भीरवस्था में जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसकी भी मृत्यु हो गयी।
कार का चालक अनुज कुमार(22 वर्ष) पुत्र बबलू निवासी फिरोजाबाद भी इस घटना में गम्भीर रूप से घायल हुआ है। दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना स्थल पर थाना प्रभारी रण बहादुर सिंह व पुलिस फोर्स ने पहुंचकर हाइवे पर यातायात बहाल कराया। दोनों म्रतक पिता-पुत्र के शवों की पोस्टमार्टम की कार्यवाही हो रही थी। घटना से डुढहा गांव में मातम फैल गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें