♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा की अध्यक्षता में बाल किशोर पुलिस इकाई (SJPU) की बैठक का हुआ आयोजन,

अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा की अध्यक्षता में बाल किशोर पुलिस इकाई (SJPU) की बैठक का हुआ आयोजन, गुमशुदा/अपहृत बच्चों की बरामदगी, बाल विवाह, बालश्रम, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम एवं पॉक्सो एक्ट से संबंधित प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करने के दिए निर्देश

  आज दिनांक 29.06.2022 को रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज की अध्यक्षता में बाल किशोर पुलिस इकाई (SJPU) कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के समस्त बालकल्याण/किशोर न्याय बोर्ड के अधिकारियों/कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बैठक में बालसंरक्षण, पाक्सो एक्ट, जे०जे० एक्ट, ह्यूमन ट्रैफिकिंग इत्यादि विषयों के सम्बन्ध में वार्ता कर जानकारी दी गई। बैठक के दौरान पाक्सो एक्ट व महिला सम्बन्धी अपराधों में की जाने वाली कार्यवाहियो के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया। तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक ने बालश्रम, जुबेनाइल एक्ट, पाक्सो एक्ट, गुमशुदगी, बाल भिक्षावृत्ति, बाल-विवाह, बाल तस्करी आदि के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि थानों पर उक्त घटनाओं की सूचना मिलने पर तत्काल विधिक कार्यवाही करते हुए तलाश गस्ती व अन्य प्रचार-प्रसार कराए, गुमशुदा बालक/बालिकाओं की बरामदगी होने पर नियमानुसार सादे वस्त्रों में बालकल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। पाक्सो एक्ट के मामलों में नाबालिग से बातचीत के दौरान सादे वस्त्रों में ही रहे। महिला सम्बन्धी अपराधों में महिला पुलिस अधिकारी द्वारा ही पीड़िता से पूछताछ की जाए। बालश्रम व बाल-भिक्षावृत्ति के उन्मूलन हेतु विशेष अभियान चलाकर उनको मुक्त कराया जाए।

    इस कार्यशाला में क्षेत्राधिकारी शिल्पा वर्मा संयुक्त अभियोजन अधिकारी वीरेंद्र कुमार, न्यायपीठ बालकल्याण समिति, गोण्डा अध्यक्ष प्रेम शंकर लाल श्रीवास्तव सदस्य रामकृपाल शुक्ला किशोर न्याय बोर्ड, सदस्य अनुपमा श्रीवास्तव श्रम विभाग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येंद्र प्रताप मण्डलीय रिसोर्स पर्सन यूनीसेफ अनिल कुमार विशेषक दत्तक ग्रहण अभिकरण चीफ कोऑर्डिनेटर उपेंद्र श्रीवास्तव ब्लॉक कोऑर्डिनेटर यूनिसेफ नूरजहां बाल संरक्षण इकाई,से संरक्षण अधिकारी चंद्र मोहन वर्मा चाइल्ड लाइन प्रभारी आशीष मिश्रा देवीदयाल तिवारी ए0एच0टी0यू0 देवेंद्र प्रसाद तिवारी/एस0जे0पी0यू0, प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार बबिता सिंह अरविंद कुमार धर्मेंद्र कुमार वन स्टॉप सेंटर स्वाति पांडे रिचा तिवारी व जनपद के सभी थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी एवं बाल शिशु ग्रह से प्रदीप कुमार व अन्य विभागों के अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

  • 20% (42%, 5 Votes)
  • 50% (25%, 3 Votes)
  • 70% (17%, 2 Votes)
  • 100% (17%, 2 Votes)

Total Voters: 12

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000