
इटावा के जसवंतनगर में डीएम ने तहसील दिवस में सुनी समस्याएं
तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने समस्याएं सुनी। इस दौरान 77 लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे जिनमें से 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। अन्य शिकायतों के जल्द निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
- तहसील दिवस में आपसी बटवारे तथा बिजली की समस्याओं को लेकर भी शिकायतें आईं। एक प्रधानाध्यापक ने शिकायत की कि विद्यालय में नाली का गंदा पानी भर जाता है। इसके साथ ही खेतों में पानी भरने की शिकायतें भी तहसील दिवस में आईं। जिलाधिकारी ने समयबद्ध तरीके से सभी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। तहसील दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय तथा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में पौधारोपण भी किया।
इटावा संवाददाता प्राइम न्यूज़ 24
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें