
फिरोजाबाद निवासी बाइक सवार दंपत्ति से नगदी व जेवरात लूटे
इटावा जसवंतनगर क्षेत्र के बलरई रोड पर दो बाइक सवार लुटेरों ने अपने को पुलिस कर्मी बता कर फिरोजाबाद निवासी बाइक सवार दंपत्ति से नगदी व जेवरात लूट लिए।
फिरोजाबाद जिले के थाना मोहम्मदपुर बसई के गढ़ीतिवारी गांव के रहने वाले बहादुर सिंह बलरई स्थित अपनी ससुराल फकीरे की मड़ैया आए हुए थे। सोमवार की दोपहर में वह अपनी पत्नी अंगूरी देवी के साथ भोगीपुरा में किसी कार्यवश बाइक पर सवार होकर रिश्तेदार के यहाँ जा रहे थे। तभी बलरई से जसवंतनगर के बीच ग्राम बहोरीपुर के सामने दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और अपने को पुलिसकर्मी बताते हुए जेवरात सही से पहनने और संभाल कर रखने की बातें करते हुए डरा धमका कर बहादुर सिंह की बाइक की चाबी निकाल ली। साथ ही उनकी पत्नी अंगूरी देवी के कानों से कुंडल व दो अंगूठी एवं 15 हजार रूपये उतरवा लिए और जेवरात व नगदी लेकर मौके से फरार हो गए। जब तक दंपत्ति कुछ समझ पाते उससे पहले ही वे दोनों लुटेरे फरार हो चुके थे। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और दंपत्ति से घटना की जानकारी हासिल की है, और दंपति को अपने साथ थाने ले गए। थाना प्रभारी

बताया कि दम्पत्ति से हुई घटना की जांच की जा रही है। लुटेरों की तलाश में पुलिस टीमें लगा दी गई हैं, जल्द बदमाश पकड़े जाएंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें