
ऊसराहार के सरसई नावर बंबा मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारी।
नगला कुआं के पास एक बाइक सवार युवक को अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। पुलिस ने पहुंचकर युवक की शिनाख्त दयासागर पुत्र सतपाल सिंह संखवार (24) वर्षीय निवासी मड़ैया शिवनारायण रामलीला रोड थाना कोतवाली जनपद इटावा के रूप में की। शिनाख्त के आधार पर परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने बताया कि युवक दवाओं को मेडिकल स्टोर तक पहुंचाने का काम करता था।
घर से वह मेडिकल स्टोर तक दवाएं पहुंचाने के लिए निकला था और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से उसकी मौत हो गई। तीन भाई और एक बहन में युवक सबसे छोटा था। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। चालक की पहचान की जा रही है। परिजनों की तहरीर प्राप्त होने पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें