
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार बस मे घुसी चालक की मौत।
इटावा -प्राइवेट बस दिल्ली से सवारी लेकर सिमराही बिहार जा रही थी। चौबिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत चैनल नंबर 116 चौपला कट पॉइंट पर कार बास के पीछे घुस गई।
कार चालक 55 साल के अब्दुल हामिद की मौत हो गई। अब्दुल उन्नाव के रहने वाले थे। वो फुरकान अली मोहम्मद अतीक के साथ चूड़ी खरीदने फिरोजाबाद गए थे। घर वापस जाते समय कार चालक को नींद आ गई, जिससे हादसा हो गया।पुलिस की सूचना पर परिजन मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई पहुंचे हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें