
इटावा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर किनारे खड़ी स्लीपर बस में पीछे से डीसीएम ने टक्कर मारी
इटावा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर किनारे खड़ी स्लीपर बस में पीछे से आई डीसीएम टकरा गई। हादसे में बस के ड्राइवर-कंडक्टर समेत तीन की मौत हो गई।
आगरा से चलकर लखनऊ की तरफ जा रही बस मंगलवार तड़के 3.30 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर ऊसराहार सीमा पर चौपला के पास खराब हो गई थी। बस को किनारे खड़ा कर सभी 35 यात्रियों को उतारकर ड्राइवर और कंडक्टर पीछे के हिस्से में बस ठीक करने लगे। तभी पीछे से आई डीसीएम बस में जा घुसी और ड्राइवर कंडक्टर की मौत हो गई, जबकि डीसीएम का ड्राइवर भी घायल हुए, उसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने रास्ता साफ कराकर यातायात शुरू करा दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें