
बाइक सवार बदमाशों ने दिव्यांग दंपति को लूटा
जसवंतनगर : नेशनल हाईवे पर बच्चे की दवा लेने जा रहे दिव्यांग दंपती को बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट लिया। बदमाश उनका मोबाइल व नकदी लूटकर ले गए।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगला कुआं निवासी राजपाल पुत्र सोनेपाल कैस्त में किराए के मकान में रहते हैं। रात्रि 11 बजे करीब उनके एक वर्षीय बच्चे की तबीयत खराब हो गई। उन्होंने अपनी स्कूटी से इटावा शहर के निजी अस्पताल बच्चे को दिखाने के लिए निकले तभी हाईवे पर सागर ढाबा पार करते ही पीछे से आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक की लाइट बंद कर उन्हें रोक लिया और उनकी जेब में रखा मोबाइल व पांच हजार रुपये लूटकर इटावा की तरफ भाग निकले। राजकुमार ने बताया कि उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें