
इटावा में महिला से बाइक सवारों ने चेन लूटी
इटावा: थाना फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र में बाइक सवार लुटेरों ने अपने पति की साथ इटावा आ रही एक महिला की जंजीर झपट़्टा मारकर लूट ली और फरार हो गए। जंजीर लूटने से महिला जमीन पर गिर पढ़ी।पुलिस ने लुटेरों की तलाश में सीसीटीवी खंगाले लेकिन कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है।
रविशंकर अपनी 27 वर्षीय पत्नी मीना के साथ बाइक से भरथना से से पंसारी टोला अपने घर आ रहे थे। तभी पीएसी गली के सामने गुरुतेग बहादुर ओवर ब्रिज पर चढ़ रहे थे, तभी पीछे से काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार होकर आए दो लुटेरों ने झपट्टा मारकर उनकी पत्नी के गले में पड़ी सोने की जंजीर झपट्टा मारकर तोड़ ली।बाइक सवार दम्पत्ति जब तक कुछ समझ पाते दोनों लुटेरे तेजी से शहर की ओर भाग गए।रविशंकर ने बताया कि लुटेरा लाल रंग की शर्ट पहने हुए था ।थाना प्रभारी विवेक चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित से पूछताछ के बाद वायरलैस कर लुटेरों की तलाश शुरु कर दी।एसओ विवेक चौधरी ने बताया कि लुटेरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें