
कस्बे के अंदर बसों का ना ले जाने पर कंडक्टर ड्राइवर को चेतावनी दी
इटावा जसवंत नगर -हाईवे के किनारे बसे जसवंत नगर कस्बे में रोडवेज बस कंडक्टर और चालक की लापरवाही के कारण बसों को वह कस्बे के अंदर न लेजाकर ओवरब्रिज से हो कर ले जाते थे जिस पर परिवहन विभाग ने जसवंतनगर पूर्वी बाईपास पर कर्मचारियों की टीम भेजी। टीम ने हाईवे पर खड़े रहकर कानपुर व आगरा की ओर से आने वाली बसों को ओवरब्रिज के नीचे से निकलवाया और सभी ड्राइवर व कंडक्टर को कड़ी हिदायत भी दी। सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक परिवहन निगम डीएम सक्सेना ने बताया कि कार्यालय सहायक नीरज चौधरी के साथ उन्होंने जसवंतनगर पूर्वी बाईपास से बसों को कस्बे के अंदर भेजने की कार्यवाही की,जिससे चालक परिचालक में हड़कंप मच गया और कानपुर साइड में जाने वाली बसों को अंदर भेजते हुए कई यात्रियों को बैठाया गया। उन्होंने बताया कि ये छापामार कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। रविवार को कुल 12 बसों पर सौ- सौ रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है। बता दें कि रोडवेज बस ड्राइवर बसों को ओवरब्रिज के नीचे से ले जाने की वजाय ऊपर से ही निकल ले जाते है जिससें यात्रा करने वाली सवारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें