
साइकिल सवार छात्र-छात्रा को बाइक सवार ने मारी टक्कर
बसरेहर। बरेली हाईवे पर बसरेहर थाने के सामने विद्यालय से पढ़कर साइकिल से घर जा रहे दो स्कूली छात्र-छात्राओं को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे छात्र व छात्रा दोनों गिरकर घायल हो गए। मनभावित कुंवर जनसहयोगी इंटर कालेज बसरेहर में पढ़ने वाले जैतपुर गांव निवासी सातवीं का छात्र विशाल पुत्र इकबाल व आठवीं की छात्रा रिया कुमारी पुत्री विश्राम सिंह निवासी लोहिया कला स्कूल की छुट्टी के बाद अपनी अपनी साइकिल पर सवार होकर घर की तरफ जा रहे थे। तभी थाने के सामने पहुंचने पर इटावा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने दोनों छात्र व छात्रा की साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। थाने के सामने हुए एक्सीडेंट के बाद घायल छात्र व छात्रा को सीएचसी बसरेहर में भर्ती कराकर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। डाक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं बाइक सवार मौके से भाग निकला
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें