
आज से चलेगी कानपुर से इटावा और इटावा-आगरा पैसेंजर
कानपुर इटावा, इटावा टूंडला व टूंडला आगरा पैसेंजर ट्रेनों का संचालन कोरोना के समय से बंद चल रहा था। कोरोना समाप्त होने के बाद अन्य ट्रेनों का संचालन तो शुरू हो गया था लेकिन इन पैसेंजर ट्रेनों का संचालन अभी तक बंद चल रहा था। अभी भी इटावा आगरा ईएमयू पैसेंजर ट्रेन का संचालन बंद चल रहा है। जिसके कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार यहां के लोगों ने रेलवे अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से इन पैसेंजर ट्रेनों को जल्द चालू कराने की मांग भी की थी। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक कानपुर इटावा पैसेंजर ट्रेन सुबह 6:50 बजे कानपुर सेंट्रल से चलेगी जो 9:40 बजे इटावा जंक्शन पर पहुंचेगी। इटावा जंक्शन से यह ट्रेन सुबह 10:10 बजे चलेगी जो 12:30 बजे टूंडला पहुंचेगी और टूंडला से यह ट्रेन 12:40 बजे चलकर दोपहर 1:24 बजे आगरा पहुंचेगी। आगरा से ट्रेन दोपहर 2:15 बजे चलेगी जो 3:05 बजे टूंडला शाम 5:00 बजे इटावा तथा रात 8:15 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें