
दिल्ली-एनसीआर में देर रात हुई जोरदार बारिश से सुहाना हुआ मौसम , उमस भरी गर्मी से मिली राहत
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार देर रात जोरदार बारिश हुई। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। नोएडा-ग्रेटर नोएडा और आसपास के इलाकों में बारिश के बाद ठंडी हवा चलने की वजह से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने पहले ही इस पूरे सप्ताह हल्की बारिश व तेज हवा चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहने और तापमान में एक-एक डिग्री की गिरावट की संभावना जताई तथा बुधवार को मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। 14 सितंबर को हल्की बारिश होगी और 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलेगी। जबकि 15 सितंबर को हवा के साथ मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई गई है। इस कारण से तापमान लुढ़क कर 32 डिग्री तक आ पहुंचेगा। 17 सितंबर से बारिश कम होनी शुरू हो जाएगी। हालांकि तापमान 18 सितंबर तक 30 डिग्री के आसपास बना रहेगा। जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने की संभावना है।
पूर्वानुमान: बादल छाए रहेंगे व हल्की बारिश की संभावना रहेगी।
अधिकतम तापमान: 37.3 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 27.4 डिग्री सेल्सियस
13 सितंबर को सूर्यास्त: शाम 6 बजकर 29 मिनट
14 सितंबर को सूर्योदय: सुबह 6 बजकर 05 मिनट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें