
18 से 3 अक्टूबर तक चंबल नदी पुल बन्द
इटावा का यूपी एमपी सीमा को जोड़ने वाला मुख्य चंबल नदी का पुल पर इस समय निर्माण कार्य प्रगति पर है। अंग्रेजी हुकूमत में बने इस पुल में कई बार मरम्मत के कार्य होने के चलते इस पर भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है। लेकिन इस बार करीब यह पुल एक माह से बड़े वाहनों के आवागमन के लिए प्रतिबंधित किया गया है। लेकिन इस पुल पर एक माह से मरम्मत का कार्य जारी है। जिस कारण अब इस पुल पर करीब 16 दिन तक छोटे बड़े सभी प्रकार के वहानों पर प्रतिबंध लगाया गया है। और वहानों का मार्ग डायवर्ट किया गया है।
18 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक चम्बल नदी पुल पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पर अब प्रतिबंधित रहेगा। जिलाधिकारी अवनीश राय ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि राष्ट्रीय मार्ग 92 इटावा भिण्ड-ग्वालियर मार्ग के किमी. 78.00 में स्थित चम्बल नदी सेतु पर मरम्मत का कार्य प्रगति पर है एवं वर्तमान में ठेकेदार द्वारा उक्त पुल की डैक स्लैब पर वीयरिंग कोट (कन्क्रीट) का कार्य कराया जाना है। जिसके लिए कुल 16 दिन तक चम्बल नदी सेतु पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
प्रतिबंध के दौरान मध्यप्रदेश भिण्ड की ओर जाने वाले भारी वाहन पूर्व की तरह जालौन अथवा शिकोहाबाद होते हुए जायेंगे और भिण्ड से आगरा, कानपुर की ओर आने वाले भारी वाहन शिकोहाबाद अथवा जालौन होते हुए आयेंगे। मार्ग पर हल्के वाहनों के प्रवेश को भी प्रतिबन्धित किये जाने की स्थिति में भी यही नियम लागू होगा। साथ ही उदी चौराहे से चकरनगर- सहसों-फूफ होते हुए भिण्ड जायेंगे.l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें