
भारत सरकार ने बीमार पशुओं के लिए एंबुलेंस 1962 सेवा शुरू करी।
पशुओं को लम्पी वायरस से बचाने के लिए भारत सरकार के पशुपालन और डेयरी विभाग द्वारा मोबाइल पशु चिकित्सालय की 4 गाड़ियां जिले को उपलब्ध कराई गयी है।इन गाड़ियों के जरिए लम्पी वायरस के टीकाकरण को तेज करने व बीमार पशुओं के इलाज की भी व्यवस्था की गई है।1962 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। शुक्रवार को विकास भवन से 4 मोबाइल वेटरनरी एंबुलेंस को झंडी दिखाकर सीडीओ संतोष कुमार राय, सीवीओ डॉ. नीरज कुमार गौतम समेत अधिकारियों ने रवाना किया।नीरज कुमार गौतम ने बताया कि जिले में 46 हजार वैक्सीन वर्तमान में उपलब्ध है साथ ही 5 ब्लॉक में टीकाकरण का प्रथम चरण लगभग पूरा हो गया है। दूसरे चरण में महेवा व भरथना ब्लॉक को लिया गया है जबकि तीसरे चरण में शनिवार से चकरनगर ब्लॉक में भी टीकाकरण शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में एक पशु में कुछ लक्षण नजर आए हैं जिसकी जांच के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी को मौके पर भेज दिया गया। फिलहाल इन वाहनों के जरिए टीकाकरण की गति को तेज करने में मदद मिलेगी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें