
इटावा के जसवंत नगर मे रात में बिजली विभाग ने घरों में चैकिंग की।
इटावा — जसवंतनगर में रात वाली तीन चार बजे बिजली चोरों के खिलाफ नगर में अभियान चलाया गया करीब दर्जनभर घरों में विद्युत चोरी पकड़ी गई और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। एसडीओ एके सिंह के नेतृत्व में जेई सुनील कुमार, विजिलेंस टीम के जेई शशिकांत, उपनिरीक्षक दशरथलाल व धर्मवीर सिंह, कांस्टेबल कृष्णा बाबू, टीजी 2 राकेश कुमार, राजकुमार के अलावा तमाम लाइनमैन नगर के जैन मोहल्ला, गुलाब बाड़ी व सराय में अंधेरी सुबह ही पहुंच गए थे। बिजली चोरी करने वाले घरेलू उपभोक्ता चैन की नींद सो रहे थे तभी टीम ने छापेमारी शुरू कर दी जिससे हड़कंप मच गया। दर्जनभर उपभोक्ताओं को अवैध रूप से कटिया अथवा बाईपास केबल के माध्यम से बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। टीम ने इस सब की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी कराई। एसडीओ एके सिंह ने कहा कि विद्युत चोरी करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें