
इटावा में रात में सोते समय एक ही परिवार के 4 मासूम बच्चों की मौत दबकर मौत हो गई।
इटवा थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चंद्रपुरा में बुधवार की रात ढाई बजे एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से एक ही परिवार के 4 मासूम बच्चों की मौत दबकर मौत हो गई। वही दो लोग घायल हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।वही मृतक बच्चों की दादी और एक भाई घायल हो गए।
हादसे में मृत हुए बच्चे जिसका नाम अभी उम्र 8 वर्ष, सोनू उम्र 7 वर्ष, सिक्कू उम्र 10 वर्ष व आरती 5 वर्ष है। यह सभी बच्चे अनाथ है इनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है और अपनी दादी के साथ रह रहे थे, दादी की उम्र 75 वर्ष शारदा देवी भी घायल है जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा जिला अस्पताल में पहुंचे जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव में दीवार गिर जाने से चार बच्चों की मौत हो गई है उन्होंने लोगों से अपील की कि बारिश अभी और होने की संभावना है सभी लोग सावधान रहें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें