
बिजली विभाग की विजिलेंस टीम के द्वारा छापेमारी करने पर बिजली चोरों में हड़कंप मच गया
- जसवंत नगर कस्बे में विजिलेंस टीम और विद्युत विभाग की टीम के द्वारा बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया गया । दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अमित किशोर आईएएस ने कस्बे में सायंकाल कई बकायेदारों के केविलें कटवाई और कुछ लोगों के मीटर भी निकलवा दिए
। दरअसल एक मकान में एक शिक्षिका का निवास बताया गया है जिसके पति अन्य जनपद में नायब तहसीलदार हैं। विद्युत विभाग की उच्च स्तरीय टीम जैसे ही उस घर के दरवाजे पर पहुंची उस समय शिक्षिका घर में अकेली थी। टीम ने दरवाजा खोलने का दवाब बनाया तो उसने दरबाजा नहीं खोला और दरवाजा न खोलने की जिद पकड़ ली और बोली कि सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर लूंगी। अगर बिल बकाया है तो कनेक्शन काट दो जुर्माना कर दो चाहे एफआईआर दर्ज करा दो। घर मे अकेली हूं दरवाजा किसी भी कीमत पर नहीं खोलूंगी। आत्महत्या की बात सुनकर टीम में अधिकारियों के होश उड़ गये। उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई। एसडीएम ऋतु प्रिया तथा भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। एसडीएम ऋतुप्रिया ने शिक्षिका को समझाया बुझाया और खुद घर के अंदर गईं। शिक्षिका के नायब तहसीलदार पति विशाल यादव को सूचना दी गई तो कुछ समय बाद वह भी पहुंच गए और उन्होंने घटना को संभाल लिया तब अधिकारियों की जान में जान आई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें