
नवरात्रि के दिनों में विद्युत व्यवस्था सुचारू रहेगी
जसवंतनगर/इटावा। नवरात्रि के दिनों में विद्युत व्यवस्था सुचारू रहेगी

तथा 21 जिलों में विद्युत बकाया बिलों की वसूली के लिए 5 दिन लगातार अभियान चलाकर एक हजार करोड़ रुपए का राजस्व संग्रह किया जाएगा।
यह बात यहां दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आईएएस अमित किशोर ने कही। वे यहां विद्युत उपखंड कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 5 दिनों लगातार चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत 21 जिलों में विद्युत बकाया बिलों के जरिए एक हजार करोड़ रुपए राजस्व संग्रह का लक्ष्य मिला है जिसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह निर्धारित समय पर बिल अवश्य जमा करें। उन्होंने यहां अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं।
इस दौरान अधीक्षण अभियंता संदीप अग्रवाल व अधिशासी अभियंता पवन कुमार गुप्ता मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें