
दिल्ली शराब नीति घोटाले को लेकर एक्शन में प्रवर्तन निदेशालय ,दिल्ली-पंजाब सहित 35 ठिकानों पर रेड
दिल्ली के शराब नीति घोटाले से जुड़े धन संशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम 35 जगहों पर तलाशी अभियान चला रही है । ईडी की टीम दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद में छापेमारी कर रही है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर आरोप है कि उसने 2021-22 की आबकारी नीति के तहत घोटाले को अंजाम दिया है । मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. सिसोदिया के खिलाफी सीबीआई और ईडी दोनों ने मामला दर्ज किया है ।
सीबीआई (CBI) द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद ईडी ने धन शोधन का मामला दर्ज किया था। दिल्ली के उप-राज्यपालय वीके सक्सेना ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी । उन्होंने इस मामले में 11 आबकारी अधिकारियों को निलंबित भी किया था । आम आदमी पार्टी पर साल 2021-22 की आबकारी नीति के तहत घोटाले को अंजाम देने का आरोप है। इस मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई और ईडी दोनों ने FIR भी दर्ज की है। बता दें कि इससे पहले ईडी ने पिछले 16 सितंबर को 6 राज्यों के 40 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें