पीएम मोदी ने IAS अधिकारियों को दिया मंत्र, फील्ड पर समय देने, वर्क कल्चर बदलने और जमीनीस्तर पर लोगों के लिए काम करने दी सलाह
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी ने आईएएस अधिकारियों को जिलों में काम करने के दौरान डिजिटली निर्भर रहने के अलावा फील्ड में उतरकर लोगों के बीच समय गुजारने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को अपनी तैनाती वाली जगह पर ऐसा काम करने की अपील की है, जिससे लोग उन्हें हमेशा याद रखें।
इस कार्यक्रम के दौरान सहायक सचिवों द्वारा प्रधानमंत्री को आठ प्रस्तुतियां दी गईं। इन प्रस्तुतियों के विषयों में पोषण ट्रैकर: पोषण अभियान की बेहतर निगरानी के लिए उपकरण; भाषिणी के माध्यम से बहुभाषी ध्वनि आधारित डिजिटल पहुंच को सक्षम करना; कॉर्पोरेट डेटा प्रबंधन; मातृभूमि जियोपोर्टल-शासन के लिए भारत का एकीकृत राष्ट्रीय जियोपोर्टल; सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की पर्यटन क्षमता, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) के माध्यम से डाकघरों का बदलाव करना, रीफ जैसी कृत्रिम संरचनाओं के माध्यम से समुद्रतटीय मत्स्यपालन का विकास; और कंप्रेस्ड बायोगैस- भविष्य के लिए ईंधन शामिल हैं।’
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें