
जिला अस्पताल में 8 दिनों में निकले डेंगू के 12 सस्पेक्टेड केस
इटावा, संवाददाता। जिले में अब धीरे-धीरे डेंगू का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। जिला अस्पताल की पैथोलॉजी में एक से 8 अक्टूबर तक किट से हुई जांच में 12 स्पेक्टेड केस मिले हैं जबकि पिछले महीने पूरे सितंबर में 14 सस्पेक्टेड केस मिले थे। वहीं प्राइवेट पैथोलॉजी पर भी डेंगू के केस जांच में निकल रहे है

सितंबर में जहां जिला अस्पताल में 14 सस्पेक्टेड केस निकले थे वही जसवंत नगर क्षेत्र के परसौआ गांव में 6 तथा जसवंतनगर के गुलाबबाड़ी में एक डेंगू का मरीज निकला था। इन सभी की जांच शहर की एक प्राइवेट पैथोलॉजी में एलाइजा मशीन से की गई थी लेकिन उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग यह मानने को तैयार नहीं है किस जिले में डेंगू का कोई प्रभाव भी है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें